सुजॉय चट्टर्जी - संस्थापक एवं वाहक (ओल्ड इस गोल्ड)
सुजॉय बंगाल के रहनेवाले हैं, लेकिन उनका जन्म और पूरी पढाई असम में हुई। इसलिए वो अपने आप को असम का ही रहनेवाला मानते हैं । फ़िल्हाल वो चण्डीगढ़ में नौकरी कर रहे हैं । पेशे से 'टेलीकाम इंजिनीयर' हैं , और उनकी दिलचस्पी है हिंदी फ़िल्म संगीत में, फ़ोटोग्राफ़ी में, और खाना बनाने में।